नकली पान मासाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने आज बाजारखाला क्षेत्र से नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से बड़ी मात्रा मसाला और अन्य सामान बरामद किया है;

Update: 2017-10-15 22:52 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने आज बाजारखाला क्षेत्र से नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से बड़ी मात्रा मसाला और अन्य सामान बरामद किया है।

बाजार खाला इलाके के पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार यादव ने आज यहां बताया कि कल देर रात बाजारखाला थाना प्रभारी सुजीत कुमार दुबे ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ लखनऊ विकास प्रधिकारण के तुलसी काम्पलेक्स पर छापा मारकर भूमिगत कमरों में नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।

उन्होंने बताया कि मौके से नकली पान मसाला और गुटखे के अलावा मसाला बनाने की मशीन और उपकरणों के साथ बड़ी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया। छापे के दौरान वहां काम करने वाले लोग नहीं मिले।

उन्होंने बताया कि मौके से मिले कागजात के अनुसार फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है । श्री यादव ने बताया कि यह फैक्ट्री काम्पलेक्स के भूमिगत दो कमरों में चलाई जा रही थी। वहां काम करने वाले रात को दो घंटे ही काम करते थे।

आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं थी। पुलिस फैक्ट्री मालिक और वहां काम करने वालों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Full View

Tags:    

Similar News