जियो में 43574 करोड़ का निवेश करेगा फेसबुक

विश्व की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने आरआईएल के मालिक मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफार्म में आज 43574 (5.7 अरब डालर) करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने का एलान किया;

Update: 2020-04-22 09:50 GMT

मुंबई ।  विश्व की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने भारतीय धनकुबेर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मालिक मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफार्म में आज 43574 (5.7 अरब डालर) करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने का एलान किया है।

रिलायंस जियो की तरफ से आज जारी बयान में इसकी घोषणा की गई। बयान में कहा गया है कि जियो प्लेटफॉर्म में फेसबुक 43,574 करोड़ का निवेश 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करेगा।

जियो ने निवेश पर कहा, “फेसबुक और जियो का सौदा कई मायनों में अभूतपूर्व है और यह प्रौद्योगिकी कंपनी में इतनी कम हिस्सेदारी के लिये सबसे बड़ा निवेश है। भारत में किसी प्रौद्योगिकी कंपनी में यह अब तक के निवेश की सबसे अधिक राशि है।”

Full View

Tags:    

Similar News