एफएसीटी की जमीन बेचने की मंजूरी

केन्द्र ने फर्टीलाइजर एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (एफएसीटी) की करीब 482 एकड़ अतिरिक्त केरल सरकार को बेचने और इससे प्राप्त राशि का उपयोग इस उपक्रम के विकास के लिए करने का फैसला;

Update: 2019-07-24 19:33 GMT

नई दिल्ली। केन्द्र ने फर्टीलाइजर एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (एफएसीटी) की करीब 482 एकड़ अतिरिक्त केरल सरकार को बेचने और इससे प्राप्त राशि का उपयोग इस उपक्रम के विकास के लिए करने का फैसला किया है । 

​​​​​प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज यहां हुयी बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी ।

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस जमीन की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग एफएसीटी की कार्यशील पूंजी की कमी का समाधान करने तथा कंपनी के सतत विकास के लिए क्षमता विस्तार परियोजनाओं में किया जायेगा । 

उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से इस उपक्रम की उर्वरक उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी ।

इसका विस्तार होगा जिससे राज्य के लोगों को रोजगार मिलेगा । इसके साथ ही केरल की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा और दक्षिण भारत के लिए उर्वरक उपलब्धता में सुधार होगा।

उर्वरकों तथा रसायनों की आयात घटेगा जिससे देश की विदेशी मुद्रा बचेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News