अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों को क्षेत्र के निकटवर्ती हरियाणा बार्डर से गिरफ्तार कर लिया;
रबूपुरा। कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों को क्षेत्र के निकटवर्ती हरियाणा बार्डर से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चुराई गईं 11 मोटरसाइकिल, एक कार समेत अन्य सामान बरामद किया है। बदमाश चोरी के वाहनों का फर्जी नामांकन करा आसपास के जिलों में बेच देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह चौहान के मुताबिक पुलिस बुधवार शाम को गांव फलैंदा के पास हरियाणा सीमा पर वाहन जांच कर रही थी।
इसी दौरान हरियाणा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों को रोकते हुए मोटरसाइकिल के कागजात मांगे। इस दोनों युवक गोलमोल जबाव देते हुए भागने की फिराक में लग गए। कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त युवकों ने मोटरसाइकिल को चोरी की बताया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने अलग-अलग जिलों से चुराई गईं 11 मोटरसाइकिल, एक कार व डीजे सेट के दो एम्पलीफायर आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिए। बदमाशों की पहचान सागर पुत्र प्रभुनाथ निवासी बलीपुर फरीदाबाद व गुरमीत पुत्र चरनसिंह निवासी मालासिंह फार्म, थाना चांदहट के रूप में हुई। आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, बल्लभगढ़, दिल्ली और नोएडा, गाजियाबाद आदि से वाहन चोरी करते थे। उसके बाद उनका हरियाणा से ही फर्जी नामांकन कराकर आसपास के जिलों में बेच देते थे।