दुमका से विस्फोटक बरामद

झारखंड की दुमका जिला पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों ने काठीकुंड के डुमरपहाड़ में जमीन के नीचे चार कैन में छुपाकर रखी करीब चार हजार मीटर कोर्डेलेस तार;

Update: 2019-03-20 00:36 GMT

दुमका। झारखंड की दुमका जिला पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों ने काठीकुंड के डुमरपहाड़ में जमीन के नीचे चार कैन में छुपाकर रखी करीब चार हजार मीटर कोर्डेलेस तार और 75 नक्सली किताब बरामद कर चुनाव में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नक्सलियों की मंशा को नाकाम कर दिया। 

पुलिस अधीक्षक वाई. एस. रमेश ने यहां बताया कि नक्सली ताला दा के मरने के बाद लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। जो लोग अब तक शांत रहते थे, वे पुलिस को सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर ही एसएसबी एवं जवानों ने छापेमारी कर जमीन के अंदर छुपा कर रखी चार हजार मीटर कोर्डेलेस तार बरामद की है।

श्री रमेश ने बताया कि नक्सलियों की मंशा चुनाव में किसी वारदात को अंजाम देने की थी। पुलिस उनकी हर मंशा को नाकाम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई नक्सली पकड़ा नहीं जाता या आत्मसमर्पण नहीं करता है तब तक यह बता पाना मुश्किल है कि तार की आपूर्ति कहां से की गई थी। यह तार वैध खदान में विस्फोट के लिए प्रयुक्त होता है। इसकी पड़ताल की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए सारे दरवाजे खुले हैं। वे किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं। समर्पण करने वाले नक्सलियों के साथ किसी तरह ज्यादती नहीं होगी और न ही उनके साथ किसी तरह का गलत व्यवहार होगा।

Full View

Tags:    

Similar News