श्रीनगर के लाल चौक में विस्फोट

जम्मू एवं कश्मीर में यहां उच्च सुरक्षा वाले लाल चौक क्षेत्र में एक जोरदार विस्फोट हुआ;

Update: 2019-01-18 15:39 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में यहां उच्च सुरक्षा वाले लाल चौक क्षेत्र में एक जोरदार विस्फोट हुआ है, जिससे यहां कई दुकान व वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जम्मू एवं कश्मीर में आज लाल चौक क्षेत्र में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका। पुलिस ने यह जानकारी दी। ग्रेनेड क्लॉक टॉवर के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन को निशाना बनाकर फेंका गया था।

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों का लक्ष्य चूक गया और विस्फोट से इलाके की कुछ दुकानों के शीशें टूट गए। यहां गत 24 घंटे में यह दूसरा आतंकवादी हमला है।

राजबाग क्षेत्र में गुरुवार को यहां आतंकवादियोंद्वारा किए गए इसी तरह के ग्रेनेड हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News