सोमालिया में विस्फोट, दो लोगों की मौत
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के मक्का अल-मुकारमा स्ट्रीट में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-19 11:43 GMT
मॉस्को। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के मक्का अल-मुकारमा स्ट्रीट में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी।
स्थानीय मीडिया ने बुधवार को इसकी सूचना दी।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक मोगादुशू शहर में सांसद अब्दुलकादिर अराबो की कार के पीछे धमाका हुआ। इस हादसे में अराबो बाल-बाल बचे जबकि उनके अंगरक्षक तथा चालक की मौत हो गयी। इसके अलावा अन्य कई लोग घायल हो गए।