पाकिस्तान में विस्फोट, चार की मौत, 12 घायल
पाकिस्तान के उत्तरी मरदान शहर में हुए एक विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-30 02:16 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी मरदान शहर में हुए एक विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान के समा टेलीविजन न्यूज चैनल ने स्थानीय पुलिस के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह विस्फोट मरदान शहर के एक रिहायशी इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक यह विस्फोट संभवत: गैस पाइप में हुए धमाके के कारण हुआ। हालांकि धमाके के वास्तविक कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
इस विस्फोट में मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।