नाइजीरिया में तेल प्लांट में विस्फोट, 7 की मौत
नाइजीरिया के एक तेल प्लांट में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-09 02:35 GMT
अबुजा। नाइजीरिया के एक तेल प्लांट में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई। तेल कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी और बताया कि इस हादसे की जांच की जा रही है।
आधिकारिक बयान के अनुसार यह विस्फोट नाइजीरियाई नेशनल पेट्रेलियम कारपोरेशन (एनएनपीसी) में मंगलवार को विस्फोट हुआ था।
एनएनपीसी ने बयान जारी कर बताया कि यह हादसा लेडर इंस्टाल करते समय घटित हुआ।