गणतंत्र दिवस से पूर्व इम्फाल में विस्फोट

गणतंत्र दिवस से पहले मणिपुर की राजधानी इम्फाल में आज दो विस्फोट हुए;

Update: 2020-01-23 11:42 GMT

इम्फाल । गणतंत्र दिवस से पहले मणिपुर की राजधानी इम्फाल में आज दो विस्फोट हुए।

पुलिस ने बताया कि यहां के रिम्स रोड पर तड़के लगभग पांच बजे हुआ विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट था, जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनायी दी। इस विस्फोट में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन कई दुकानों और सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।

गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया है। पुलिस विभिन्न जगहों पर इस बारे में लोगों से अपील कर रही है और उनके पहचान पत्रों की जांच कर रही है।

शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सुरक्षा चाक-चौबंद है। कई गाड़ियों को रोककर तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस है और गणतंत्र दिवस समारोह के नजदीक के यातायात को लेकर नये नियमों की घोषणा की गयी है।

 

Full View

Tags:    

Similar News