विश्व कप का अनुभव भारतीय टीम के लिए एशियाई खेलों में काम आएगा : मरेन
महिला हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा कि इस टूर्नामेंट में मिला अनुभव आगामी एशियाई खेलों में काम आएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-03 13:47 GMT
लंदन। महिला हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा कि इस टूर्नामेंट में मिला अनुभव आगामी एशियाई खेलों में काम आएगा।
आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार रात को खेले गए मैच में आयरलैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में भारत को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय महिला टीम के कोच मरेन ने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ियों ने जो हासिल किया, उस पर उन्हें गर्व होगा। उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस टूर्नामेंट से उन्हें बड़े स्तर पर खेलने का अनुभव मिल रहा है। इससे उन्हें एशियाई खेलों में बहतर प्रदर्शन में मदद मिलेगी।"