एग्जिट पोल का इस्तेमाल झूठा माहौल बनाने में किया गया : कुमारस्वामी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार की जीत का अनुमान जाहिर करने वाले एक्जिट पोल के परिणामों की निंदा की;

Update: 2019-05-20 17:57 GMT

बेंगलुरू । कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार की जीत का अनुमान जाहिर करने वाले एक्जिट पोल के परिणामों की निंदा करते हुए आज कहा कि इन अनुमानों को देश में मोदी लहर का एक झूठा माहौल बनाने के लिए किया जा रहा है।

कुमारस्वामी ने कई सारे ट्वीट्स में कहा, "कृत्रिम तरीके से तैयार की गई मोदी लहर का इस्तेमाल भाजपा 23 मई के परिणाम के बाद किसी कमी को पूरा करने के लिए पहले ही क्षेत्रीय पार्टियों को लुभाने के लिए कर रही है।"

कुमारस्वामी ने कहा कि एक्जिट पोल एक खास नेता और उसकी पार्टी के पक्ष में एक लहर का झूठा वातावरण तैयार करने का एक प्रयास था। उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल को अनावश्यक अधिक महत्व नहीं दिया जाना चाहिए, जो मात्र अस्थायी आंकड़े पेश करता है।

Exit polls are being used to create an impression that there is still a Modi wave in the country. 

This artificially engineered  or manufacutred Modi wave is being used by the BJP to lure regional parties well in advance to fill any shortfall after the results on May 23.
3/4

— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) May 20, 2019


 

The entire exit poll exercise was an effort to create false impression of a wave in favour of one particular leader and the party. As they say, it is just an exit poll, not exact poll. 4/4 @H_D_Devegowda@ncbn @MamataOfficial @yadavakhilesh @RahulGandhi #BSP #ExitPoll2019

— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) May 20, 2019


 

 

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर विपक्षी दलों की चिंता को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने फ्रॉड की संभावना से भरी त्रुटिपूर्ण मशीनों से बचने के लिए पुराने मत-पत्र की तरफ लौटने के लिए सर्वोच्च न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाया।

उल्लेखनीय है कि अधिकांश एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राज्य की 28 सीटों में से 18-23 सीटें दी गई हैं।

राज्य में चुनाव पूर्व सीट बंटवारा समझौते के तहत कांग्रेस ने 21 सीटों पर और जद (एस) ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा है।

भाजपा ने 27 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, और एक सीट पर उसने बहुभाषी फिल्म अभिनेत्री सुमालता अंबरीश को समर्थ दिया था, जो मांड्या सीट से निर्दलीय उम्मीदवार थीं। उनके खिलाफ जद (एस) के अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा के पोते और कुमारस्वामी के पुत्र निखिल गौड़ा मैदान में थे।

2014 के आम चुनाव में भाजपा ने राज्य में 17 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस ने नौ और जद (एस) ने दो सीटों पर जीत दर्ज कराई थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News