कश्मीर में हो रहा है ‘अत्यधिक बल’ प्रयोग : संरा
संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ‘अत्यधिक बल’ प्रयोग कर रहे हैं;
न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ‘अत्यधिक बल’ प्रयोग कर रहे हैं जिसके कारण दोनों देशों में वर्ष 2016 से बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे गये और घायल हुए हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने क्षेत्र में मानवाधिकारों पर अपनी पहली रिपोर्ट में क्षेत्र में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन की अंतरराष्ट्रीय जांच का आह्वान किया। भारत ने हालांकि इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ‘भ्रामक, पक्षपातपूर्ण और प्रायोजित है।”
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रिपोर्ट स्पष्ट रूप से पक्षपातपूर्ण और गलत विवरण पेश करती है। मंत्रालय ने कहा, “यह देश की प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है।”
संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवाद विरोधी कानूनों का दुरूपयोग शांतिपूर्ण कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करने और विरोध को कुचलने के लिए न करे।
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट मुख्यत: जुलाई 2016 से अप्रैल 2018 के बीच जम्मू-कश्मीर में कथित गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों पर केंद्रित है।