अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार यादव सेवानिवृत
आवास विकास परिषद के निर्माण इकाई खंड 3 में थे तैनात;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2024-07-02 21:55 GMT
मेरठ। आवास विकास परिषद के निर्माण इकाई खंड 3 में तैनात अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार यादव सेवानिवृत हुए। इस दौरान उनके शुभचिंतकों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर समस्त सदस्यों व स्टाफ सदस्यों ने उनको विदाई दी। इस मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार को शॉल व फूलमालाएं पहनकर उनका सम्मान किया। वीरेंद्र कुमार यादव 1984 मैं परिषद सेवा में आए थे और तब से ही लगन व कर्मठ ईमानदार होने के साथ-साथ कई अहम जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए लगभग 40 साल परिषद की सेवा की है।
इस मौके पर पूर्व संपत्ति अधिकारी अशोक गोयल पूर्व अधिशासी अभियंता जयराम नरेश गुप्ता सहायक अभियंता देवेंद्र कुमार चौधरी उमेश मोहन शर्मा रामकिशन शर्मा वह आदिशक्ति अभियंता एसपी सिंह आदि उपस्थित रहे।