आबकारी विभाग का शराब तस्कर के मकान पर छापा

जिला आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को मुरादनगर के गांव सुठारी में एक शराब तस्कर के मकान पर छापा मारा

Update: 2018-02-01 15:50 GMT

गाजियाबाद। जिला आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को मुरादनगर के गांव सुठारी में एक शराब तस्कर के मकान पर छापा मारा। तस्कर तो फरार हो गया, लेकिन तलाशी में उसके घर से 80 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है।

शराब को छुपाने के लिए तस्कर द्वारा मकान में तहखाना बनवाया गया था। आबकारी विभाग ने तस्कर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरादनगर के सुठारी में बिंदर पुत्र चेतराम के यहां अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और उसने मकान में बड़ी मात्रा में हरियाणा की शराब की खेप एकत्र की हुई है।

इस पर आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में शराब की 80 पेटी बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक बताई गई है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि ोबदर के यहां पहली बार दबिश दी गई है। वह लंबे समय से शराब का कारोबार कर रहा था। ोबदर के खिलाफ मुरादनगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
 

Tags:    

Similar News