ईवीएम की ये सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी : राज्यसभा में भारी हंगामा, विपक्ष ने नारेबाजी की

कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के उत्तेजित सदस्यों ने राज्यसभा में नारेबाजी की, जिससे कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी।;

Update: 2017-04-06 11:08 GMT

नयी दिल्ली। विपक्षी दलों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)से चुनाव में गड़बड़ी तथा अनियमितता की आशंका जताते हुए आज राज्यसभा में कहा कि मध्य प्रदेश में हाल ही में इन मशीनों की जांच के दौरान हुए खुलासे के मद्देनजर भविष्य में सभी चुनाव बैलट पेपर से कराये जाने चाहिए।

उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा कि विपक्ष को यह विषय अासन के समक्ष उठाने के बजाय चुनाव आयोग के समक्ष उठाना चाहिए।

कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के उत्तेजित सदस्यों ने अासन के निकट नारेबाजी की जिससे कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी।
 

Tags:    

Similar News