ईवीएम की मतगणना सुबह आठ बजे से
लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी
By : एजेंसी
Update: 2019-05-22 19:45 GMT
भोपाल। लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशों के अनुसार जिस मतगणना कक्ष में डाकमत पत्रों की गणना होगी, केवल उसी कक्ष में ईवीएम में दर्ज मतों की गणना डाकमत पत्रों की गणना प्रारंभ होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ की जायेगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आयोग के इस निर्देश के मुताबिक शेष मतगणना कक्षों में ईवीएम की मतगणना प्रारंभ करने के लिए आधा घंटे प्रतीक्षा नहीं की जायेगी अर्थात डाकमत पत्रों की गणना वाले कक्ष को छोड़कर शेष मतगणना कक्षों में ईवीएम के मतों की गणना निर्धारित समय सुबह आठ बजे से प्रारंभ की जायेगी।