गिरिडीह में अवैध शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन

झारखंड में गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है;

Update: 2019-10-12 00:55 GMT

गिरिडीह। झारखंड में गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर धनवार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने बदडीह में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।

अवैध शराब फैक्ट्री से लगभग 30 लाख के अवैध शराब को जब्त करने के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राजीव कुमार एवं उत्पाद अधीक्षक अवधेश सिंह की अगुवाई में कल देर रात छापामारी अभियान चलाया गया, जो शनिवार की सुबह तक जारी रहा। छापामारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों के शराब से भरे पेटी को जब्त किया। वहीं पुलिस ने स्पिरिट, खाली बोतल और ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर भी बरामद किए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News