पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो जाते तो सबको अच्छा लगता: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कहा कि अगर इसके दाम कम हो जाते तो सबको अच्छा लगता, लेकिन अभी तो इसके दाम बढ़े हुए हैं;

Update: 2021-02-16 18:34 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कहा कि अगर इसके दाम कम हो जाते तो सबको अच्छा लगता, लेकिन अभी तो इसके दाम बढ़े हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने सरस्वती पूजा के मौके पर सभी को सरस्वती पूजा की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों का ज्ञान बढे, मैं मां सरस्वती से यही प्रार्थना करता हूं।

पत्रकारों द्वारा डीजल और पेट्रेाल के मूल्यों में हुई वृद्धि के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि दाम न बढ़े, दाम कम हो यह सबकी इच्छा है। अभी तो दाम जरूर बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर इसके दाम कम हो जाते तो सबको अच्छा लगता।

मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि आप तो इलेक्ट्रिक कार से चलते हैं, तब उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के वाहन से चलने से पर्यावरण पर कुछ न कुछ असर तो पड़ता ही है। इलेक्ट्रिक वाहन से कुछ नुकसान नहीं पहुंचता है। उन्होंने कहा कि हमलोगों की ऐसी इच्छा है और पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही ऐसे कदम उठाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि देश में पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे लोग परेशान हैं।
 

Tags:    

Similar News