पीने का पानी हर किसी को मिलना चाहिये: हामिद अंसारी
राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने जल संरक्षण पर जोर देते हुये आज कहा कि पीने का पानी हर किसी को मिलना चाहिये;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-22 12:58 GMT
नयी दिल्ली। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने जल संरक्षण पर जोर देते हुये आज कहा कि पीने का पानी हर किसी को मिलना चाहिये । डॉ़ अंसारी ने राज्यसभा की बैठक शुरू होते ही कहा कि आज विश्व जल दिवस है और इस तर्क संगत विषय पर विचार करने का अनूठा अवसर है । जलवायु परिवर्तन हो रहा है तथा ताजे जल का
स्रोत कम हो रह है । सिंचाई , उद्योग और घरों में उपयोग के लिये पानी की जरूरत है । उन्होंने कहा कि गंदे पानी का सही प्रबंधन करके इसका उपयोग किया जाना चाहिये । कई कारणों से लोग शहरों की ओर आ रहे हैं और ऐसे में सभी लोगों को पीने का पानी मिलना चाहिये ।