आसानी से कारोबार करने की हकीकत सबको मालूम: राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कारोबार सम्बन्धी विश्व बैंक की रिपोर्ट को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी पर तंज करते हुए आज कहा कि देश में कारोबार को आसान बनाने की असलियत सबको मालूम है।;

Update: 2017-11-01 15:40 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कारोबार सम्बन्धी विश्व बैंक की रिपोर्ट को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी पर तंज करते हुए आज कहा कि देश में कारोबार को आसान बनाने की असलियत सबको मालूम है लेकिन वित्त मंत्री के लिए खुद को खुश रखने के वास्ते यह खबर अच्छी है।

 गांधी ने वित्त मंत्री की टिप्पणी पर तंज करते हुए ट्वीट किया “ आसानी से कारोबार करने की हकीकत सबको मालूम है, लेकिन ख़ुद को खुश रखने के लिए ‘डॉक्टर जेटली’ यह ख्याल अच्छा है।”

सबको मालूम है “ease of doing business” की हकीकत, लेकिन
ख़ुद को खुश रखने के लिए "Dr Jaitley" ये ख्याल अच्छा है

— Office of RG (@OfficeOfRG) November 1, 2017

विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार आसानी से कारोबार करने के मामले में भारत की स्थिति में 30 अंक का सुधार हुआ है। दुनिया के 190 देशों में इस संबंध में किये गये सर्वेक्षण में भारत एकमात्र देश है जिससे इतनी लंबी छलांग लगायी है। इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए  जेटली ने कल कहा था कि इस सर्वेक्षण से साफ हो गया है कि उनकी सरकार ने आर्थिक सुधारों की दिशा में जो कड़े कदम उठाये हैं वे फलीभूत होते नजर आ रहे हैं। 

Tags:    

Similar News