इस सफलता के लिए हर कोई श्रेय का हकदार है: राहुल द्रविड़

 आईसीसी विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि विश्व की खिताबी जीत तक का सबसे संतोषजनक पक्ष इस टीम की निरंतर तरक्की करते हुए टॉप पर पहुंचना था;

Update: 2018-02-06 12:31 GMT

मुम्बई।  आईसीसी विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि विश्व की खिताबी जीत तक का सबसे संतोषजनक पक्ष इस टीम की निरंतर तरक्की करते हुए टॉप पर पहुंचना था।

भारतीय टीम सोमवार को स्वदेश पहुंची। स्वदेश पहुंचते ही द्रविड़ ने कहा, "मेरी नजर में सबसे बड़ा संतोष इस टीम की बीते 14-16 महीनों में तरक्की का सफर है। हमारा लक्ष्य विश्व कप जीतना था लेकिन उससे अधिक हमने इस टीम के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों का ताना-बाना बुना था।"

No regrets - says the Wall on being asked whether he still thinks about not winning a World Cup as a player. pic.twitter.com/v1UUjXDWY7

— BCCI (@BCCI) February 5, 2018


 

कोच ने कहा, "यह शानदार टीम वर्क था। इस सफलता के लिए हर कोई श्रेय का हकदार है। खिलाड़ी, चयनकर्ता, एनसीए, बीसीसीआई और हर कोई। यह एक शानदार टीम वर्क का बेहतरीन नमूना है।"

भारत ने विश्व कप में अपने सभी मैच जीतते हुए चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को और फिर बीते शनिवार को खेले गए फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराते हुए रिकार्ड चौथी बार यह खिताब जीता।

They are sharp on the field and look equally sharp off the field. A final group picture before the official dinner hosted by BCCI for the World Champions. #BoysInBlue pic.twitter.com/b6RICIgs6X

— BCCI (@BCCI) February 5, 2018


 

Tags:    

Similar News