लॉस एंजिलेस में हर मिनट में नौ से 10 लोग हो रहे कोरोना के शिकार

लॉस एंजिलेस काउंटी में औसतन नौ से 10 लोग हर मिनट घातक कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए जा रहे हैं;

Update: 2020-12-29 17:30 GMT

लॉस एंजिल्स। लॉस एंजिलेस काउंटी में औसतन नौ से 10 लोग हर मिनट घातक कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

इसकी जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट ने काउंटी के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि यहां सोमवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 13,661 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 733,325 पहुंच गई है। इसी दौरान कोरोनावायरस से 73 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,555 हो गई है।

यहां वर्तमान में अस्पतालों में 6,914 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 20 प्रतिशत मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

Tags:    

Similar News