प्रत्येक शिक्षाकर्मी 50 मतदाताओं को जागरूक बनाने का लेगा संकल्प

जिला शिक्षक पंचा./न.नि. मोर्चा के एक अहम बैठक राजनांदगांव में रखी गयी थी;

Update: 2018-05-22 16:16 GMT

राजनांदगांव। जिला शिक्षक पंचा./न.नि. मोर्चा के एक अहम बैठक राजनांदगांव में रखी गयी थी। शिक्षक मोर्चा के जिला संचालकगण विष्णु शर्मा, छन्नू लाल साहू एवं जाकेश साहू के नेतृत्व में जिले के मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारीगण भाग लिये। जिसमें 26 मई को सभी विधान सभा के ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित की जायेगी।

प्रदेश के शिक्षाकर्मियों ने महापंचायत में 26 मई को सभी विधान सभा क्षेत्रों में संविलियन संकल्प सभा आयोजित करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया था। इसी परिपेक्ष्य में आज जिला इकाई शिक्षक मोर्चा की बैठक राजनांदगांव में आयोजित की गयी।

जिसमें मोर्चा के जिला संचालकगण विष्णु शर्मा, जाकेश साहू एवं छन्नू लाल साहू ने पे्रस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आगामी २६ मई को संविलियन संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा।

विगत दिनों नवम्बर-दिसम्बर माह में शिक्षाकर्मियों ने अपनी बहुप्रतिक्षित मांग संविलियन को लेकर प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया था, परन्तु छात्रहित एवं समाज हित को ध्यान रखते हुए आंदोलन स्थगित किया या था।

शिक्षाकर्मियों की प्रमुख मांग संविलियन के लिए राज्य शासन ने हाई पावर कमेटी का गठन किया गया था, परन्तु तीन माह निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी कमेटी ने अपना रिपोर्ट नहीं सौपी बल्कि कमेटी का कार्यकाल दो माह और बढ़ा दिया गया।

कमेटी कभी राजस्थान तो कभी मध्यप्रदेश दौरा जाने के नाम से रिपोर्ट सौपने देरी करते जा रही है। जिससे शिक्षाकर्मियों के धैर्य का बांध टुटता जा रहा है। 

मोर्चा के प्रांतीय उपसंचालकगण अजय कड़व, माहिर सिद्दकी, सुशील नारायण शर्मा ने राज्य सरकार का वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 20 वर्षों में सरकार ने अब तक 22 कमेटियां गठित कर चुकी है लेकिन सबका परिणाम शून्य रहा।

वर्तमान भाजपा सरकार ने विगत 2003, 2008 एवं 2013 के घोषणा पत्र एवं सकल्प पत्र में शिक्षाकर्मियों के संविलियन एवं शिक्षक के समान सम्मान देने का वादा किया था जिसे आज तीन कार्यकाल पूरा होने के बाद भी अपना वादा पूरा नहीं हुआ है जिससे शिक्षाकर्मियों के साथ-साथ उनका परिवार, समाज एवं रिश्तेदार यहाँ तक की छात्र तथा पालक गण में भी शिक्षाकर्मियों की दयनीय स्थिति के कारण सरकार के प्रति नाराजगी है। 

बैठक में निलेश रामटेके, दीपचंद साहू, कृष्णा दास, सतीश सिंग, जितेन्द्र यादव, अमित श्रीवास्तव, योगेन्द्र मेश्राम, झनेन्द्र साहू, रीतेश दीक्षित, कन्हैया टेमरे, राहुल रामटेके, विरेन्द्र साहू, मनोज दामले, रवि बंसोड़, देशन पटेल, राजेन्द्र लाडेकर, विरेन्द्र कुर्रे, तिलक यदु, गिरधर देंवांगन, रजनी चतुर्वेदी, दीपक तिवारी, प्रफु ल्ल झा, कमलेश बंजारे,  प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हुए। 
 

Tags:    

Similar News