एस्टोनिया के प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार को लेकर दिया इस्तीफा
एस्टोनिया के प्रधानमंत्री जूरी रतास ने भ्रष्टाचार के आरोपो को लेकर प्रधानमंत्री के पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-14 02:50 GMT
तेलिन। एस्टोनिया के प्रधानमंत्री जूरी रतास ने भ्रष्टाचार के आरोपो को लेकर प्रधानमंत्री के पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति करसती कलजुलाइड को सौपा।
श्री रतास ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा करते हुए कहा, "वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैंने आज एस्टोनिया के प्रधानमंत्री के तौर इस्तीफा देने का निर्णय किया है।"
उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन्होंने एस्टोनियाई केंद्र पार्टी और संसद रिइगिकोगु तथा अपने नजदीकी सहयोगियों के साथ परामर्श के बाद लिया है और इस निर्णय का मतलब यह नहीं है कि वह दोषी हैं।