उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में दो दिन बारिश के अनुमान
उत्तराखंड में अगले दो दिनों रविवार और सोमवार को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश हो सकती;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-27 19:38 GMT
देहरादून । उत्तराखंड में अगले दो दिनों रविवार और सोमवार को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने शनिवार को बताया कि पर्वतीय राज्य की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चम्पावत तथा अल्मोड़ा में अगले दो दिनों तक कहीं-कहीं हल्की बारिश और कहीं भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि राज्य में कुमाऊं मंडल के नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र के अनुसार आज नैनीताल मेें 10 मिमी बारिश दर्ज की गयी।