कामचोरी पर निबंध, प्राथमिक शिक्षक ने जताई आपत्ति

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ दादरी ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल ने उप-जिलाधिकारी,दादरी अमित कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी दादरी हेमेंद्र सिंह से यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्राथमिक शिक्षक;

Update: 2018-02-25 14:50 GMT

ग्रेटर नोएडा। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ दादरी ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल ने उप-जिलाधिकारी,दादरी अमित कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी दादरी हेमेंद्र सिंह से यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्राथमिक शिक्षक को अपमानित करते हुए डाले गए एक सवाल के संदर्भ में मुलाकात की।    

प्रतिनिधि मंडल ने उक्त दोनों अधिकारियों को अवगत कराया कि यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में सवाल संख्या 6 में छात्रों से प्राइमरी टीचर की कामचोरी (निक मेपन) के बारे मे जिलाधिकारी को पत्र लिखने के बारे में कहा गया है, जिससे प्राथमिक शिक्षक की गरिमा को बहुत ठेस पहुंची है और वह खुद को अपमानित महसूस कर रहा है।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्राईमरी अध्यापक से शिक्षण कार्य के अतिरिक्त चुनाव कार्य, पोलियो कार्य, वोट बनवाने का कार्य, बाल गणना, हाउस होल्ड सर्वे आदि अनेक प्रकार के कार्य प्रशासन लेता रहा है फिर भी सभी शिक्षक साथियों ने सीमित संसाधन व विषम परिस्थितियों के बावजूद भी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ किया है लेकिन उक्त घटना से समस्त शिक्षक समाज मे आक्रोश है और हम इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते है।

शिक्षक संघ ने एसडीएम दादरी को पेपर में इस तरह के कार्य के लिए जि मेदार लोगों के खिलाफ परिवाद दायर करने तथा कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल नागर अवंतिका, सुषमा तथा प्राथमिक शिक्षक संघ से ब्लॉक अध्यक्ष रवि भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेन्द्र नागर, मंत्री वेदप्रकाश, नरेश खारी, बिजेंद्र, अमित, मनोज नागर आदि शिक्षक शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News