हरियाणा: 100 बिस्तरों का ईएसआई अस्पताल खोला जायेगा

बहादुगढ़ में 100 बिस्तरों का ईएसआई अस्पताल खोला जायेगा;

Update: 2017-08-02 17:59 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रदेश में मजदूर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए रेवाड़ी में 250 बिस्तरों वाला तथा बहादुगढ़ में 100 बिस्तरों का ईएसआई अस्पताल खोला जायेगा।

सैनी ने इस बारे में केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय से दिल्ली में मुलाकात कर राज्य के श्रमिकों की सुविधा के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किया जिसे श्री दत्रात्रेय ने सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी।

उन्होंने यहां बताया इस मांग पत्र के तहत रेवाड़ी के बावल में 250 बिस्तरों तथा बहादुरगढ़ में 100 बिस्तर के ईएसआई अस्पताल खोलने को केन्द्रीय मंत्री ने मंजूरी दे दी।

जगाधरी, पानीपत और फरीदाबाद में भी ईएसआई अस्पतालों में सुधार करके 100-100 बिस्तरों के अस्पताल बनाने का आग्रह किया था।
जिसे भी मंजूरी मिल गयी है। सैनी ने बताया कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं।राज्य सरकार ने विदेशी निवेश के लिए ‘हैपनिंग हरियाणा’ सम्मेलन का आयोजन किया था।इससे प्रदेश में उद्योगों की स्थापना होगी जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
 

Tags:    

Similar News