ईओडब्लयू ने यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) ने शनिवार को यूनिटेक के प्रबंध निदेशक (एमडी) संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-01 12:42 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) ने शनिवार को यूनिटेक के प्रबंध निदेशक (एमडी) संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाइयों को ग्राहकों को धोखा देने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है।
यूनिटेक अपनी एक परियोजना को समय पर पूरा नहीं कर पाई और उन्होंने ग्राहकों को इसकी ऐवज में ब्याज समेत पैसे भी नहीं लौटाए।दोनों को शनिवार दोपहर दिल्ली की अदालत में पेश किया जाएगा।