अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा सम्पन्न

निर्माण श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक दी जाएगी निःशुल्क शिक्षा;

Update: 2023-06-19 07:46 GMT

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत अटल आवासीय विद्यालय योजना संचालित है, जिसमें पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक की निःशुल्क शिक्षा प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गयी है।

उप श्रम आयुक्त शंकर ने बताया कि इसी क्रम में मेरठ मण्डल मेरठ के अन्तर्गत बुलन्दशहर के ग्राम-कोन्दू, सिकन्द्राबाद में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए मण्डलीय प्रवेश परीक्षा सम्पन्न करायी गयी, जिसमें जिला गौतमबुद्धनगर से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कुल 84 छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन किये गये थे, जिसमें से राजकीय इन्टर कालेज सेक्टर-12 नोएडा गौतमबुद्धनगर में कुल 71 छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दी है, जिनकी कुल उपस्थिति 84.52 प्रतिशत रही।

उन्होंने बताया कि परीक्षा जिला प्रशासन एवं श्रम विभाग की देख रेख में सुबह 11 बजे से अपरान्ह 1 तक सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायी गयी। प्रवेश परीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा. नितिन मदान, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह एवं उप श्रम आयुक्त धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सहायक श्रम आयुक्त सुभाषचन्द यादव एवं शंकर, विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अन्य विभागीय अधिकारीध् कर्मचारी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र एवं छात्राओं से परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। परीक्षा अवधि में बच्चों को अल्प पुष्टाहार, पेय जल आदि की समूचित व्यवस्था भी की गयी थी।

Full View

Tags:    

Similar News