सना खान ने पति के ब्रेनवॉश के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, शादी के फैसले पर कही यह बात
सना खान ने अक्टूबर 2020 में सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी कि वह फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह रही हैं। उन्होंने तब कहा था कि वह अब मानवता की सेवा करना चाहती हैं और अपने “रचयिता के आदेशों” का पालन करना चाहती हैं। उनके इस बयान के बाद इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
By : Editorial Team
Update: 2026-01-18 23:47 GMT
2020 का चौंकाने वाला ऐलान
सना खान ने अक्टूबर 2020 में सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी कि वह फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह रही हैं। उन्होंने तब कहा था कि वह अब मानवता की सेवा करना चाहती हैं और अपने “रचयिता के आदेशों” का पालन करना चाहती हैं। उनके इस बयान के बाद इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कई लोगों ने उनके फैसले का सम्मान किया, तो कई ने इसे अचानक और रहस्यमयी बताया।
शादी और उठे सवाल
इंडस्ट्री छोड़ने के कुछ ही समय बाद सना खान ने मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सैयद से शादी कर ली। यहीं से इंटरनेट मीडिया पर एक नया विमर्श शुरू हुआ। ट्रोल्स और आलोचकों ने सवाल उठाने शुरू किए कि क्या सना पर शादी और धार्मिक जीवन अपनाने के लिए दबाव डाला गया था। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि उनके पति ने उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने के लिए “ब्रेनवॉश” किया।
रश्मि देसाई के साथ बातचीत में खुलासा
अब अभिनेत्री ने टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ एक बातचीत के दौरान इन आरोपों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। सना ने कहा, “कोई आपको ब्रेनवॉश नहीं कर सकता। यह पूरी तरह मेरी अपनी सोच और मेरा अपना फैसला था। मुझे शांति चाहिए थी।” उन्होंने आगे कहा कि इंसान को जीवन में पैसा, शोहरत, नाम और इज्जत सब कुछ मिल सकता है, लेकिन इसके बावजूद भीतर का सुकून अक्सर अधूरा रह जाता है। आखिर में इंसान अंदरूनी सुकून की तलाश ही करता रहता है। जब आपका माहौल सही नहीं होता, तो आपके फैसले भी अक्सर गलत हो जाते हैं।
पति के लिए सम्मान और भरोसा
सना खान ने अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के प्रति गहरा सम्मान और भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “मैं अपने पति से हमेशा कहती हूं कि उनसे बेहतर इंसान मुझे कभी नहीं मिल सकता था।” उनके मुताबिक यह फैसला आसान नहीं था। इंडस्ट्री छोड़ना, एक स्थापित करियर को अलविदा कहना और जीवन की दिशा बदलना बेहद मुश्किल था। सना ने दो टूक कहा, यह फैसला वाकई मुश्किल था, लेकिन मैंने इसे चुन लिया।
शादी के खर्च को लेकर भी साफ जवाब
बातचीत के दौरान सना ने अपनी शादी से जुड़ी एक और अहम बात साझा की। उन्होंने बताया कि शादी का ज्यादातर खर्च उनके पति ने उठाया था। मैंने सिर्फ मेहंदी का खर्च उठाया था। निकाह, ठहरने की व्यवस्था, मेरे परिवार के खाने-पीने का खर्च और रिसेप्शन सब कुछ मेरे पति ने ही संभाला था। इस बयान के जरिए सना ने उन अफवाहों को भी खारिज करने की कोशिश की, जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि उन्होंने अपनी शादी पूरी तरह खुद फंड की थी या किसी तरह का दबाव झेला था।
‘मैं बदल रही थी, यह मेरी चाहत थी’
सना खान ने साफ किया कि उनके जीवन में जो बड़े बदलाव आए, वे किसी और के कहने पर नहीं थे। उन्होंने कहा, हालात ऐसे थे कि मेरी जिंदगी में बड़े बदलाव आ रहे थे। मैं सचमुच एक अलग इंसान बनती जा रही थी। उन्होंने जोर देकर बताया कि यह परिवर्तन उनके पति की वजह से नहीं था। यह कुछ ऐसा था जो मैं खुद अपने लिए चाहती थी। उन्होंने तो बस मुझे उस दिशा में रास्ता दिखाया।
ट्रोलिंग के बीच आत्मविश्वास
सोशल मीडिया ट्रोलिंग और लगातार सवालों के बावजूद सना खान अपने फैसले को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आती हैं। उनके अनुसार, हर इंसान को अपने जीवन के फैसले खुद लेने का हक है और बाहरी दुनिया को यह तय नहीं करना चाहिए कि किसी के लिए खुशी और शांति का मतलब क्या है।