महाभारत आमिर खान का सबसे बड़ा सपना: कहा- यह सिर्फ फिल्म नहीं, हर भारतीय की जिम्मेदारी
आमिर खान ने कहा, महाभारत पर फिल्म बनाना मेरा सपना है। उम्मीद है कि किसी दिन मैं उस फिल्म को बना पाऊंगा। उन्होंने माना कि भले ही यह सपना वर्षों से उनके मन में है, लेकिन इसे साकार करने की राह आसान नहीं है। आमिर के मुताबिक, महाभारत सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, दर्शन और जीवन मूल्यों का आधार है।
मुंबई। जहां एक ओर अभिनेता रणबीर कपूर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायणम्’ पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक महाभारत अब भी अभिनेता आमिर खान के लिए एक अधूरा सपना बनी हुई है। वर्षों से इस महाकाव्य पर फिल्म बनाने की इच्छा जता रहे आमिर खान ने हाल ही में इस परियोजना में हो रही देरी पर खुलकर बात की और साफ किया कि यह देरी किसी असमंजस की वजह से नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और परफेक्शन की भावना से जुड़ी है।
“महाभारत मेरा सपना है”
आमिर खान ने कहा, “महाभारत पर फिल्म बनाना मेरा सपना है। उम्मीद है कि किसी दिन मैं उस फिल्म को बना पाऊंगा।” उन्होंने माना कि भले ही यह सपना वर्षों से उनके मन में है, लेकिन इसे साकार करने की राह आसान नहीं है। आमिर के मुताबिक, महाभारत सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, दर्शन और जीवन मूल्यों का आधार है।
हर भारतीय से जुड़ा विषय
आमिर खान ने महाभारत के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह ग्रंथ हर भारतीय के जीवन से गहराई से जुड़ा हुआ है। आमिर ने कहा, “यह हमारे खून में है। मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा भारतीय होगा जिसने श्रीमद्भगवद्गीता न पढ़ी हो या कम से कम अपने बड़ों से उसके बारे में न सुना हो।” उनके अनुसार, इतने मूलभूत और सर्वमान्य विषय पर फिल्म बनाना केवल एक रचनात्मक चुनौती नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी भी है।
जिम्मेदारी के बिना नहीं बन सकती महाभारत
आमिर ने साफ शब्दों में कहा कि महाभारत जैसी कथा को हल्के में नहीं लिया जा सकता। इतनी अहम कहानी पर फिल्म बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अगर आप इसे सही भावना और ईमानदारी से नहीं बनाते, तो आप उस कहानी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी जल्दबाजी में इस फिल्म को बनाने का फैसला नहीं करेंगे, क्योंकि ऐसा करना महाभारत के साथ अन्याय होगा।
“महाभारत आपको नीचे नहीं ले जाती”
आमिर खान ने महाभारत की दार्शनिक गहराई पर बात करते हुए कहा, “मैं हमेशा यही कहता हूं कि महाभारत आपको कभी नीचे लेकर नहीं जाएगा, आप उसे लेकर जा सकते हैं। अगर आप बुरा काम करेंगे, तो आप उसे नीचे लेकर जाएंगे।” उनका मानना है कि यह महाकाव्य मानवीय मूल्यों, धर्म और अधर्म के संघर्ष को इतने व्यापक स्तर पर दिखाता है कि इसे गलत तरीके से पेश करना इसके संदेश को कमजोर कर सकता है।
दुनिया देखे, हर भारतीय करे गर्व
आमिर खान का सपना सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। वह चाहते हैं कि अगर कभी महाभारत पर फिल्म बने, तो वह वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करे। “अगर मैं यह फिल्म बनाऊंगा, तो यही चाहूंगा कि हर भारतीय उस पर गर्व करे और पूरी दुनिया उसे देखे।” उनके अनुसार, महाभारत में वह सामर्थ्य है कि वह भारतीय सिनेमा को एक नए वैश्विक मंच पर पहुंचा सके।
हॉलीवुड से तुलना, लेकिन आत्मविश्वास के साथ
आमिर खान ने हाल के वर्षों में बनी हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का भी जिक्र किया। आमिर ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में हमने हॉलीवुड की कई बड़ी और मनोरंजक फिल्में देखी हैं—जैसे ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ या ‘अवतार’। दुनिया यह सब देख चुकी है। इसके बाद उन्होंने महाभारत को इन सबसे ऊपर बताते हुए कहा, “लेकिन महाभारत उन सबकी जननी है। अगर यह सही तरह से बन पाई, तो भारतीयों को इस पर वाकई गर्व होगा।”
देरी की वजह: परफेक्शन की तलाश
आमिर खान ने स्पष्ट किया कि महाभारत में हो रही देरी की असली वजह समय की कमी नहीं, बल्कि सही तैयारी की जरूरत है। “मैं अपना समय ले रहा हूं, क्योंकि मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि सब कुछ सही हो।” उनके मुताबिक, स्क्रिप्ट, विजुअल ट्रीटमेंट, कास्टिंग और तकनीकी स्तर—हर पहलू पर बेहद बारीकी से काम करना जरूरी है।
रामायणम् बनाम महाभारत
फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त जहां ‘रामायणम्’ जैसी बड़ी परियोजनाएं आकार ले रही हैं, वहीं आमिर खान का यह बयान बताता है कि वह महाभारत को सिर्फ एक और पौराणिक फिल्म नहीं बनाना चाहते, बल्कि उसे भारतीय सिनेमा का मील का पत्थर बनाना चाहते हैं।
फैंस की उम्मीदें बरकरार
आमिर खान के इस बयान के बाद एक बार फिर उनके प्रशंसकों की उम्मीदें जाग उठी हैं। भले ही महाभारत अभी कागजों पर ही है, लेकिन आमिर की गंभीरता और सोच यह संकेत देती है कि अगर यह फिल्म कभी बनेगी, तो वह सोच-समझकर, पूरी निष्ठा और वैश्विक स्तर के विजन के साथ बनाई जाएगी। फिलहाल, महाभारत आमिर खान का सपना बना हुआ है—लेकिन ऐसा सपना, जिसे वह सही समय और सही तरीके से साकार करना चाहते हैं।