‘द पैराडाइज’ के विजन पर सिनेमैटोग्राफर सीएच साई ने कहा, ‘यह कल्पना से परे...’

साउथ स्टार नानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द पैराडाइज’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं;

Update: 2025-08-19 04:50 GMT

मुंबई। साउथ स्टार नानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द पैराडाइज’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। इसके पहले पोस्टर से ही लोग इसके बारे में जानने को उत्सुक हैं।

इसे डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला और नानी की ब्लॉकबस्टर मूवी 'दसरा' के बाद का ग्रैंड-रियूनियन कहा जा रहा है। इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सीएच साई संभाल रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में इसके विजन और अपने अनुभवों को बताया।

‘द पैराडाइज’ को ओडेला का सबसे बड़ा और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है। सीएच साई ने इसके बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म की विजुअल स्टाइल को आकार देने में उन्होंने खास तैयारी की है।

उन्होंने बताया कि शूट से पहले वे हमेशा स्केच बनाते हैं ताकि उन्हें फ्रेमिंग और विजुअल टोन का अंदाजा हो सके। इस बार एआई की मदद से भी अलग-अलग विजुअल आइडियाज को टेस्ट किया गया।

उनके मुताबिक, “हमने श्रीकांत के आइडियाज को लेकर कई प्रयोग किए। असल जिंदगी से भी प्रेरणा ली, लेकिन एआई के इस्तेमाल से हमें फिल्म की जरूरत के हिसाब से सही विजुअल चुनने का बेहतर मौका मिला। यह कल्पना से परे है।”

नानी और शिवकार्तिकेयन के बारे में साई ने कहा कि दोनों अपने-अपने अंदाज में बेहद स्पेशल हैं। उन्होंने बताया, “शिवकार्तिकेयन बहुत नेचुरल परफॉर्मर हैं, जबकि नानी सुपर रियल लगते हैं। चाहे सीन कितना भी छोटा क्यों न हो, नानी पूरे दिल से मेहनत करते हैं और आखिरी दिन तक सौ प्रतिशत एनर्जी बनाए रखते हैं।”

फिल्म की चुनौतियों को लेकर साई ने तुलना करते हुए कहा कि ‘इधायम मुरली’ में जहां उन्हें नॉस्टैल्जिक और खूबसूरत लोकेशन्स पर काम करना पड़ा। ‘द पैराडाइज’ पूरी तरह जंगलों में शूट की गई है। यह उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती रही।

एसएलवी सिनेमा के बैनर तले बन रही 'द पैराडाइज' का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को रिलीज होगी। इसे आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, अंग्रेजी, स्पेनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा।

Tags:    

Similar News