अक्षय कुमार, श्रेयस तलपड़े और रितेश देशमुख ने खोले वैवाहिक जीवन पर मजेदार राज, लगाया हंसी का तड़का

जल्द ही प्रसारित होने वाले सोनी लिव और सोनी टीवी के शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के सेट पर देखने को मिला, जहां अक्षय कुमार, श्रेयस तलपड़े और रितेश देशमुख की आपसी बातचीत ने पूरे सेट को हंसी से भर दिया।

Update: 2026-01-24 10:13 GMT
मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिटनेस और अनुशासन के साथ-साथ अपनी हाजिरजवाबी और बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। फिल्मी दुनिया में उनके दोस्त ही नहीं, बल्कि सहकर्मी भी इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि अक्षय किसी भी माहौल को चुटीली बातों से खुशनुमा बना सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण जल्द ही प्रसारित होने वाले सोनी लिव और सोनी टीवी के शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के सेट पर देखने को मिला, जहां अक्षय कुमार, श्रेयस तलपड़े और रितेश देशमुख की आपसी बातचीत ने पूरे सेट को हंसी से भर दिया।

शो के सेट पर मस्ती का माहौल

सूत्रों के मुताबिक, शूटिंग के दौरान जब सेट कुछ समय के लिए खाली हुआ, तब तीनों कलाकार आपस में बैठकर हल्की-फुल्की बातचीत करने लगे। बातों का सिलसिला जल्द ही फिल्मों से हटकर वैवाहिक जीवन, पत्नियों के गुस्से और पतियों की “बचाव रणनीतियों” तक पहुंच गया। अक्षय कुमार ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बातचीत की शुरुआत करते हुए श्रेयस तलपड़े से मजाकिया लहजे में पूछा, “तेरी बीवी जब गुस्सा होती है तो क्या करती है? चल, आज बीवी की पोल खोल और उसके सारे राज बता।”

श्रेयस तलपड़े ने खोले ‘गुस्से के संकेत’

अक्षय की बात सुनते ही श्रेयस पहले तो जोर-जोर से हंस पड़े। फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें अपनी पत्नी के गुस्से को समझने के लिए शब्दों की जरूरत ही नहीं पड़ती। श्रेयस ने कहा, “वो कुछ बोले या न बोले, मुझे तुरंत समझ आ जाता है कि वो गुस्से में हैं।” इसके बाद उन्होंने अपने अनुभव को मजेदार उदाहरणों के साथ साझा किया। “अगर बीवी टीवी का रिमोट उठाकर फेंक दे, तो मैं समझ जाता हूं कि मैं टीवी कुछ ज्यादा ही देख रहा था। और अगर मोबाइल फेंककर मार दे, तो साफ मतलब होता है कि मैं फोन पर जरूरत से ज्यादा बातें कर रहा था।” श्रेयस की इस बात पर सेट पर मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।

अक्षय कुमार की ‘वैवाहिक सलाह’

श्रेयस की बात सुनने के बाद अक्षय कुमार ने भी वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाए रखने का अपना “नुस्खा” साझा किया। उन्होंने हंसते हुए कहा, “शादीशुदा जिंदगी में सबसे अच्छा तरीका यही है कि जब भी पत्नी गुस्सा हो, तो उससे सारी बातें साफ-साफ बोल देनी चाहिए। चुप रहने से मामला और बिगड़ सकता है।” अक्षय की इस टिप्पणी पर रितेश देशमुख भी मुस्कुराते नजर आए, जो अक्सर खुद को ‘हैप्पी हसबैंड’ के तौर पर पेश करते हैं।

ट्विंकल खन्ना के गुस्से का अनोखा अंदाज

बातों-बातों में अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना का भी जिक्र किया और बताया कि उनके गुस्से का अंदाज बाकी सबसे अलग है। अक्षय ने मजाकिया लहजे में कहा, “मेरी वाली का तो स्टाइल ही अलग है। उसके गुस्सा होने का मुझे तब पता चलता है, जब मैं सोने जाता हूं।” इसके बाद अक्षय ने जो किस्सा सुनाया, उसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं जिस साइड सोता हूं, उसी साइड का बिस्तर गीला होता है। मतलब साफ है मैडम ने गुस्से में बेड पर पानी डाल दिया है।”

सेट पर ठहाकों की गूंज

अक्षय कुमार की इस बात पर न सिर्फ श्रेयस और रितेश, बल्कि सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। माहौल पूरी तरह हल्का और दोस्ताना हो गया। ऐसा कहा जा रहा है कि इस तरह की बातचीत ने शूटिंग के तनाव को काफी हद तक कम कर दिया और सभी कलाकार नई ऊर्जा के साथ काम में जुट गए।

रितेश देशमुख की ‘चुप्पी’

हालांकि इस बातचीत के दौरान रितेश देशमुख ज्यादातर समय मुस्कुराते और दूसरों की बातें सुनते नजर आए। वे बीच-बीच में हल्के-फुल्के कमेंट करते रहे, लेकिन अपने वैवाहिक जीवन के राज खोलने से उन्होंने खुद को बचाए रखा। करीबी सूत्रों के अनुसार, रितेश का मानना है कि इस तरह की बातचीत में कम बोलना ही समझदारी है।

दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज

‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के इस एपिसोड को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता है। अक्षय कुमार, श्रेयस तलपड़े और रितेश देशमुख तीनों ही अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में जब ये सितारे ऑफ-स्क्रिप्ट मस्ती करते हैं, तो मनोरंजन का स्तर और भी बढ़ जाता है।

हंसी की गूंज

शो के सेट पर हुई यह हल्की-फुल्की बातचीत एक बार फिर साबित करती है कि बड़े सितारे भी साधारण पारिवारिक अनुभवों से जुड़े होते हैं। पत्नी का गुस्सा, पति की सफाई और रिश्तों की नोक-झोंक ये सब बातें आम जिंदगी का हिस्सा हैं, जिन्हें अक्षय, श्रेयस और रितेश ने अपने मजेदार अंदाज में पेश किया। अब दर्शकों को इंतजार है उस पल का, जब यह मस्ती टीवी स्क्रीन पर दिखाई देगी और घर-घर में हंसी की गूंज सुनाई देगी।

Tags:    

Similar News