कुछ लोगों के आनंद के लिए रचा गया मनोरंजक ड्रामा : कार्ति

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि जांच एजेंसियों ने कुछ लोगों के आनंद के लिए मनोरंजक ड्रामा रचा;

Update: 2019-08-21 23:28 GMT

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि जांच एजेंसियों ने कुछ लोगों के आनंद के लिए मनोरंजक ड्रामा रचा। कार्ति ने यह बात आईएनएक्स मीडिया मामले में पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के सिलसिले में कही। 

उन्होंने चिदंबरम की मदद करने के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार जताया। 

उन्होंने ट्वीट में कहा, " ड्रामा और दृश्य एजेंसियों द्वारा घटना को सनसनीखेज बनाने और कुछ लोगों के आनंद के लिए रचे गए।" 

कार्ति ने यह बात चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा उनके जोरबाग स्थित आवास की चारदीवारी फांदने के संबंध में कही। 

उन्होंने कहा, " मैं मदद के लिए आईएनसीइंडिया (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), श्री राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का आभारी हूं। और हमारे साथ शुरू से ही खड़े रहने के लिए कपिल सिब्बल, एएम सिंघवी, सलमान खुर्शीद का हमेशा आभारी हूं।"

उन्होंने कहा, "मेरी तलाशी चार बार ली गई और 20 से अधिक समन पर हाजिर हुआ। हर सत्र कम से कम 10 से 12 घंटे का था। 12 दिनों तक सीबीआई का मेहमान बना रहा। फिर भी उस घटना में कोई चार्जशीट नहीं है जो 2008 में घटी और उसमें 2017 में एफआईआर दर्ज की गई। कोई मामला नहीं है।"

Full View

Tags:    

Similar News