फैक्ट्री में घुसकर लाखों उड़ाए
मुजेसर क्षेत्र में चोर खिड़की का शीशा तोड़कर गत्ते के बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर घुस गया;
फरीदाबाद। मुजेसर क्षेत्र में चोर खिड़की का शीशा तोड़कर गत्ते के बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर घुस गया। उसने फैक्ट्री के अकाउंट विभाग में घुसकर छोटी तिजोरी चोरी कर ली, जिसमें करीब 1.50 लाख रुपये थे। चोर की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-24 में गत्ते के बॉक्स बनाने की फैक्ट्री केसीएल लिमिटेड में प्रशासनिक अधिकारी हर्ष सिंह ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह फैक्ट्री में गए तो उन्होंने देखा कि फैक्ट्री में बाहर की ओर खुलने वाली एक खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। अंदर अकाउंट विभाग की खिड़की का भी शीशा टूटा हुआ था। अकाउंट विभाग में रखी छोटी तिजोरी गायब थी। उसमें करीब 1.50 लाख रुपये थे। हर्ष सिंह ने अकाउंट विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उन्हें सारी बातें पता चलीं।