पाकिस्तान की मेजबानी के लिए इंग्लैंड तैयार

वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करने को तैयार है।;

Update: 2020-05-17 14:58 GMT

लंदन। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करने को तैयार है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस सीरीज के लिए शुक्रवार को बातचीत की जिसके बाद पीसीबी इस दौरे के लिए काफी आशावादी दिखाई दे रहा है। दोनों बोर्डों में ईसीबी के आश्वासन के बाद सैद्धांतिक रूप से सहमति बन गयी है। पाकिस्तान को इस दौरे में तीन टेस्ट और तीन टी-20 खेलने हैं।

ईसीबी ने पकिस्तान बोर्ड को अशासन दिया है कि उसके खिलाड़ियों को इंग्लैंड में उतरने के साथ ही बेहद सुरक्षिण वातावरण में रखा जाएगा। पाकिस्तानी टीम को चार्टर्ड विमान के जरिये जुलाई के शुरू में इंग्लैंड लाया जाएगा और उन्हें रुकने के लिए एक स्थान दे दिया जाएगा जहां वे न केवल अपनी ट्रेनिंग और अभ्यास मैच जारी रख सकते हैं बल्कि ब्रिटिश सरकार द्वारा अनिवार्य किये गए 14 दिन के क्वारंटीन समय को भी गुजार सकते हैं।

इसी स्थल के पास टीम का होटल होगा जिसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है और यह छह अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दो स्थलों से अलग होगा। टेस्ट अगस्त की शुरुआत में शुरू होने हैं।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने ईसीबी की योजना पर सहमति जताई है और कहा है कि क्रिकेट शुरू करने के लिहाज से यह उत्साहजनक है।

इंग्लैंड में फिलहाल एक जुलाई तक क्रिकेट गतिविधियां स्थगित हैं। हालांकि इंगलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तरफ कदम उठाते हुए अगले सप्ताह से पूरे देश में कई स्थानों पर नियंत्रित वातावरण में प्रशिक्षण फिर से शुरू करेगी। यह घोषणा बुधवार को सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक सलाह के बाद की गयी थी जिसमें कोविड-19 के प्रकोप के दौरान खिलाड़ियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी रखने के उपायों को निर्धारित किया गया था।

खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए मैदान का चयन हालांकि अभी नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि ट्रेंट ब्रिज, एजबस्टन, ओल्ड ट्रेफर्ड, ओवल, टॉन्टन के मैदान पर प्रशिक्षण शुरू किया जा सकता है। प्रशिक्षण की शुरुआत में खिलाड़ियों को पहले अकेले ही अभ्यास शुरू करना होगा जिसमें एक कोच और फिजियो भी शामिल होगा।
 

Full View

Tags:    

Similar News