सेल्फी लेने के चक्कर में इंजीनियरिंग छात्रों की डूबने से मौत

बिहार में भागलपुर जिले के सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज से लगे गंगा घाट पर सेल्फी लेने के दौरान कॉलेज के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गयी । ;

Update: 2018-03-19 11:45 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज से लगे गंगा घाट पर सेल्फी लेने के दौरान कॉलेज के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गयी । 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र रविवार की देर शाम सेल्फी लेने के लिए कॉलेज के पीछे गंगा घाट गये थे। सेल्फी लेने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों गंगा नदी में गिर गये। अन्य छात्रों ने घटना की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी जिसके बाद पूरे मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गयी। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने लापता छात्रों की काफी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने आज सुबह एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया और लापता छात्रों का शव बरामद कर लिया गया। मृतक छात्रों में रूपेश कुमार पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी का जबकि दूसरा छात्र हिमांशु भागलपुर का ही रहने वाला है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Tags:    

Similar News