संगरिया क्षेत्र में श्मशान भूमि से शीघ्र हटाया जायेगा अतिक्रमण-चौधरी

राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आज विधानसभा में कहा कि हनुमानगढ़ जिले के संगरिया विधानसभा क्षेत्र की इंद्रपुरा ग्राम पंचायत के श्मशान घाट की भूमि से शीघ्र अतिक्रमण हटा दिया जायेगा।;

Update: 2020-03-12 17:59 GMT

जयपुर। राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आज विधानसभा में कहा कि हनुमानगढ़ जिले के संगरिया विधानसभा क्षेत्र की इंद्रपुरा ग्राम पंचायत के श्मशान घाट की भूमि से शीघ्र अतिक्रमण हटा दिया जायेगा।

चौधरी ने प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि श्मशान घाट की भूमि पर तेरह परिवारों ने अतिक्रमण कर रखा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तहसीलदार संगरिया ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में नोटिस दिये गये हैं और नोटिस की समयावधि समाप्त होते ही अतिक्रमण हटा दिये जायेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News