जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-06 09:03 GMT
श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है।
पुलिस ने कहा कि बुधवार को तड़के शहराली ख्रू इलाके में मुठभेड़ की शुरूआत हुई।
सुरक्षा बलों के पास इलाके में आतंकियों की उपस्थिति के बारे में पहले से ही एक विशेष सूचना थी।
सेना और पुलिस ने मिलकर एक संयुक्त अभियान की शुरूआत की। एक घेरा बनाया गया था, जिस पर छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी की और इसी के चलते मुठभेड़ की शुरूआत हुई।
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बल अभी भी अपने इस काम में जुटे हुए हैं।