जम्मू- कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले के एक गांव में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई;

Update: 2017-09-09 11:13 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले के एक गांव में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने रेबन गांव को चारो ओर से घेर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, "खुद को चारों ओर से घिरा देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।" प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है। क्षेत्र में किसी भी तरह के दुष्प्रचार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News