जम्मू एवं कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-21 12:01 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की चरार-ए-शरीफ इलाके के हपतनार जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराव व तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
पुलिस ने कहा, "जैसे ही घेराबंदी मजबूत की गई, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अब भी जारी है।"