इमरान हाशमी बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता : एलीना

मॉडल से अभिनेत्री बनी एलीना फर्नाडीज ने अपनी आगामी फिल्म 'व्हाई चीट इंडिया' के अभिनेता इमरान हाशमी के बारे में कहा;

Update: 2019-01-16 17:54 GMT

मुंबई। मॉडल से अभिनेत्री बनी एलीना फर्नाडीज ने अपनी आगामी फिल्म 'व्हाई चीट इंडिया' के अभिनेता इमरान हाशमी के बारे में कहा है कि वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और उन्होंने काफी मदद की। एलीना इससे पहले एक पत्रिका के फोटोशूट के लिए इमरान के साथ काम कर चुकी हैं। आईएएनएस को ई-मेल से दिए गए साक्षात्कार में एलीना ने कहा, "इमरान के साथ फिर से जुड़ना खुशी की बात है। वह बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता और अच्छे इंसान हैं। वह वास्तव में किरदार को सही ढंग से पेश करने के प्रति जोशीले हैं और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।" 

उन्होंने कहा कि इस फिल्म के चरित्र को सही तरीके से निभाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और इमरान ने इसमें काफी मदद की। 

इस फिल्म में एलीना इमरान के परिवार के सदस्य की भूमिका निभा रही हैं। 

'व्हाई चीट इंडिया' एलीना की बॉलीवुड में दूसरी फिल्म है। उन्होंने भारतीय सिनेमा में साल 2016 की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में एक कैमियो की भूमिका के साथ प्रवेश किया था। 

बॉलीवुड में अपनी अबतक की यात्रा के बारे में गोवा मूल की दक्षिण अमेरिकी मॉडल-अभिनेत्री ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस विशिष्ट उद्योग का हिस्सा बनने का मौका मिला है।

Tags:    

Similar News