स्प्रे पंप से बन सकता है रोजगार
कृषि विज्ञान केंद्र मंडकौला के वरिष्ठ समायोजक डॉ. बीके शर्मा ने कहा कि बेरोजगार युवक स्प्रे पंप द्वारा पौध संरक्षण कार्य करके अपनी आजीविका का साधन बना सकते हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-02-17 16:04 GMT
पलवल। कृषि विज्ञान केंद्र मंडकौला के वरिष्ठ समायोजक डॉ. बीके शर्मा ने कहा कि बेरोजगार युवक स्प्रे पंप द्वारा पौध संरक्षण कार्य करके अपनी आजीविका का साधन बना सकते हैं।
इसके अलावा खेती से संबंधित अन्य कार्यों को स्वरोजगार के रूप में भी अपना सकते हैं। डॉ. शर्मा शुक्रवार को केंद्र में चल रहे पांच दिवसीय पौध संरक्षण तकनीक प्रशिक्षण शिविर के समापन पर युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
शिविर में अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. सुमित्रा यादव ने कहा कि एक कुशल उद्यमी बनने के लिए कार्य शुरू करने से पहले समस्त जानकारी प्राप्त करना सर्वोपरि है।