पेयजल, निस्तारी और विद्युत समस्याओं के निराकरण पर जोर

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोक सुराज अभियान के तहत धमतरी जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पेयजल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं....;

Update: 2017-04-21 12:59 GMT

रायपुर। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोक सुराज अभियान के तहत धमतरी जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पेयजल और निस्तारी के लिए पानी के उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए पूरी गंभीरता से कार्य करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इस मौसम में बिजली के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नही आनी चाहिए।

श्री अग्रवाल ने कल दिनभर धमतरी जिले के दौरे के बाद देर रात तक जिला पंचायत धमतरी के सभाकक्ष में लोक सुराज अभियान के तहत् मिले आवेदनों और उनके निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कृषि प्रधान जिले में किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। बैठक में लोक समाधान शिविर की जानकारी दी गई। बताया गया कि इस दौरान जिले में कुल 68 लोक समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें ग्राम पंचायतों में 44 और नगरीय निकायों में 24 शिविर सम्मिलित हैं। यह भी बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आठ से 10 पंचायतों का क्लस्टर बनाकर लोक समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। वहीं नगरीय निकायों में दो से छ: वार्डों के लिए एक वार्ड में शिविर लग रहे हैं। बताया गया कि लोक सुराज में जिले में कुल एक लाख दो हजार 303 आवेदन मिले हैं, जिनमें 98 हजार 572 मांग और 3367 शिकायत संबंधी आवेदन लोगों ने दिए। अब तक 68 हजार 430 मांगों तथा 1184 शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है। इसमें सर्वाधिक 59 हजार से ज्यादा आवेदन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास से संबंधित मिले। यह भी बताया गया कि योजना के तहत् गत वर्ष 12 हजार 900 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से तीन हजार आवास निर्माण पूर्णता की ओर हैं।

कृषि मंत्री ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में पेयजल की स्थिति की समीक्षा की। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बताया कि जिले में कुल नौ हजार 450 हेण्डपम्प हैं। जिले के 166 गांवों में 2711 स्थापित हेण्डपम्पों में से 641 हेण्डपम्प भू-जल स्तर नीचे गिरने की वजह से बंद हो गए हैं। किन्तु इन गांवों में 52 नलजल योजना, 71 स्पॉट सोर्स योजना, 301 सिंगल फेस/सोलर आधारित नलजल योजना सोलर ड्यूल पम्प के जरिए पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था भी है। इसके अलावा एक विभागीय वाहन और पांच मोबाईल वेन की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है, ताकि सूचना मिलते ही हेण्डपम्पों का संधारण किया जा सके। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800-233-0008 पर भी खराब हेण्डपम्प की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। नलजल योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 152 नलजल योजना में से 124 चालू, एक बंद तथा शेष में काम प्रगति पर है। इस पर कृषि मंत्री ने ऐसे नलजल जहां 75 प्रतिशत काम हो गया है, उन्हें जल्द से जल्द लोगों की सुविधा के लिए शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री अग्रवाल ने यह सुनिश्चित् करने के निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में निस्तारी की समस्या नहीं आए। बताया गया कि जिले में लगभग 182 गांव के 282 से अधिक तालाबों को भरने की मांग जल संसाधन विभाग को मिली है। सिंचित क्षेत्र के इन गांवों में नहरों से तालाब भरने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है। मंत्री अग्रवाल ने विद्युत विभाग को सिंचाई पंप कनेक्शन के लिए मिले आवेदनों की समीक्षा की। कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि कुल मिले 1455 आवेदनों को स्वीकृत कर कार्यादेश जारी कर दिया गया है। रबी फसल कटाई के बाद खेतों में खम्भा खींचने और पम्पों को कनेक्शन देने का काम तत्परता से किया जाएगा। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री अग्रवाल ने जिले के हर ब्लॉक में खोले गए पांच-पांच मिनी लैब द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा यह सुनिश्चित् करने कहा कि यह मिनी लैब सही तरीके से मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने का काम करें। नगरी ब्लॉक को जैविक ब्लॉक के रूप में विकसित किया जा रहा है।

 इसके मद्देनजर कृषि मंत्री ने कृषि और उद्यानिकी विभाग को मिलकर कार्ययोजना तैयार करने कहा, ताकि इस क्षेत्र के सभी किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने इस मौके पर जैविक पद्धति से खेती कर रहे जिले के सभी किसानों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश कृषि विभाग को दिए। इसके अलावा सभी कृषक सेवा केन्द्र सही तरीके से संचालित हो रहे अथवा नहीं, इसकी जांच कराने कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना को निर्देशित किया।

मंत्री अग्रवाल ने खरीफ सीजन के लिए बीज की आवश्यकता, उद्यानिकी विभाग द्वारा नवागांव नर्सरी में संचालित सिडलिंग यूनिट, मछलीपालन विभाग द्वारा मत्स्यपालकों को दुर्घटना बीमा, आवास, ऑटो रिक्शा, मोटर साइकल इत्यादि प्रदाय करने की समीक्षा भी की। उन्होंने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए शासन की मंशानुरूप हितग्राहीमूलक योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने पर बल दिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, पुलिस अधीक्षक मनीष शर्मा, वनमण्डलाधिकारी विवेक आचार्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News