वनवासियों को शीघ्र ही वन अधिकार पट्टा देने पर जोर

वन अधिकार पट्टा न मिलने से परेशान वनवासियों की समस्याओं को लेकर विधायक डॉ. विमल चोपड़ा व एकता परिषद के हलधर मिश्रा के नेतृत्व में राज्व विभाग के अनुविभागिय अधिकारी  प्रेमप्रकाश शर्मा;

Update: 2017-12-18 16:21 GMT

महासमुंद ।  वन अधिकार पट्टा न मिलने से परेशान वनवासियों की समस्याओं को लेकर विधायक डॉ. विमल चोपड़ा व एकता परिषद के हलधर मिश्रा के नेतृत्व में राज्व विभाग के अनुविभागिय अधिकारी  प्रेमप्रकाश शर्मा, वन विभाग के रेंजर  मनोज चंद्राकर संयुक्त बैठक एसडीएम कार्यालय के कानूनगो शाखा के हाल में संपन्न हुआ।

बैठक में एकता परिषद के सदस्यों ने भी अपनी बात रखी और जितने भी प्रकरण विधायक डॉ. चोपड़ा के संज्ञान में आए उन सभी प्रकरण पर बिन्दुवार विस्तृत चर्चा हुआ। बैठक में वन अधिकार पट्टा के लिए प्राप्त आवेदनों को समय सीमा लेकर कार्य करने की बात कही गई। वन अधिकार पट्टा देने में सबसे ज्यादा लापरवाही वन विकास निगम के द्वारा बरती जा रही है। निगम में बहुत से प्रकरण लम्बित है। जिस पर विधायक डॉ. चोपड़ा, एसडीएम व फारेस्ट विभाग के लोगो ने वनविकास निगम के कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की।

निगम द्वारा पट्टे के तरफ ध्यान नही देने से वनवासियों को भारी कठिनाईयों और समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जबकी उनके पास काबिज का साक्ष्य भी है, ऐेसे प्रकरणों में पट्टा नही देकर वन विकास निगम टाल-मटोल कर रहा है। 

जबकी राज्य व केन्द्र शासन द्वारा पट्टा देना प्राथमिकता में रखा गया है। उसके बावजूद वनविकास निगम ढिलाई बरत रहा है जबकि गुरूडीह, बिरबिरा, रूमेकेल, के वनवासियो सारे नियम को पूर्ण करते है और वे वनअधिकार पट्टा के हकदार है।

विधायक डॉ. चोपड़ा ने कहा कि अगर कुछ दिनों में वनविकास निगम इस पर कार्रवाई नही करती तो मेरे नेतृत्व में वनवासियो द्वारा निगम के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

बैठक में यह बात भी सामने आयी की कई स्थानों में पूर्वार्ग्रह से र्ग्रासीत होकर पंचायत, प्रस्ताव वनवासियों को नही दे रही है। जिसके कारण बहुत से वनवासी बंधुओं को तकलिफ का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर विधायक डॉ. चोपड़ा ने सभी पंचायतो से अपील की है कि उदारता दिखाते हुए पंचायत वनवासियों को दे। 

Full View

Tags:    

Similar News