इमैनुएल मैक्रों का युद्धग्रस्त क्षेत्रों में और अधिक काम करने का आग्रह

 फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने युद्धग्रस्त क्षेत्रों में और अधिक काम करने का आग्रह किया है, ताकि शरणार्थियों के संकट का बेहतर हल निकाला जा सके;

Update: 2017-10-10 17:50 GMT

पेरिस।  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने युद्धग्रस्त क्षेत्रों में और अधिक काम करने का आग्रह किया है, ताकि शरणार्थियों के संकट का बेहतर हल निकाला जा सके और प्रवासी संकट से जूझ रहे यूरोप की ओर आश्रय की तलाश में आने वाले लोगों के प्रवाह को रोका जा सके। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्रों ने सोमवार को कहा कि सबसे पहले मध्य-पूर्व और अफ्रीका के सबसे अधिक शरणार्थियों की मेजबानी करने वाले देशों में यूएनएचसीआर को वित्तीय सहायता प्रदान करनी चाहिए। 

मैक्रों ने लीबिया में प्रवासियों के संकट के लिए पेरिस वित्तीय सहायता में एक करोड़ यूरो (1.17 करोड़ डॉलर) की वृद्धि करने का वादा किया, जहां उनके अनुसार, स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

मैक्रों ने भी लीबिया में राजनैतिक समाधान को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात की। 

सीरियाई शरणार्थियों की स्थिति पर मैक्रों ने सालों लंबे इस संकट को खत्म करने के लिए राजनीतिक संवाद प्रक्रिया तक पहुंचने और क्षेत्र में स्थाई राजनीतिक स्थिरता की पेशकश के लिए 'एक सामूहिक क्षमता' के प्रदर्शन की वकालत की। 


Full View


 

Tags:    

Similar News