रिजिजू के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू को ले जा रहे बीएसएफ के एक हेलीकॉप्टर की खराब मौसम की वजह से मंगलवार को ईटानगर पॉलीटेक्निक के खेल मैदान में आपात लैंडिंग करानी पड़ी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-04 19:56 GMT
ईटानगर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू को ले जा रहे बीएसएफ के एक हेलीकॉप्टर की खराब मौसम की वजह से मंगलवार को ईटानगर पॉलीटेक्निक के खेल मैदान में आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
हेलीकॉप्टर को राजभवन के हेलीपैड पर उतरना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर को पॉलीटेक्निक के खेल के मैदान में उतरने को मजबूर होना पड़ा।
अरुणाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संदीप गोयल ने आईएएनएस से कहा, "हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।"