राहत कार्य के दौरान हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में प्रकृतिक आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्य में लगे एक निजी कम्पनी के हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग करना पड़ी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-23 16:00 GMT
देहरादून । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में प्रकृतिक आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्य में लगे एक निजी कम्पनी के हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग करना पड़ी।
नागरिक उड्डयन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोरी तहसील अंतर्गत आपदा राहत सामग्री लेकर आराकोट बेस कैंप से चिवा जा रहे हेलीकॉप्टर में अचानक आयी तकनीकी खराबी के कारण नगवाड़ा (टिकोची) में उसे आपात स्थिति में उतरना पड़ा। हेलीकॉप्टर के पायलट एवं सह-पायलट सुरक्षित है।