हाथी ने वृद्ध को कुचला

 छाल के जंगल में  दिल दहला देने वाली धटना सामने आयी है जिसमें एक वृध्द को दंतैल हाथी ने सुंड से उठा कर पटक दिया और पैरों से कुचल  कर मार डाला;

Update: 2018-04-10 13:26 GMT

रायगढ़।  छाल के जंगल में  दिल दहला देने वाली धटना सामने आयी है जिसमें एक वृध्द को दंतैल हाथी ने सुंड से उठा कर पटक दिया और पैरों से कुचल  कर मार डाला। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया पुरूंगा का रूपसाय अगरिया खेत में लगे धान की मचान बना कर देखरेख किया करता था। 

आज सुबह साढ़े पांच बजे वह मचान से नीचे उतरा और जंगल के करीब लकड़ी बिनने के लिए गया।  उसी जगह से कुछ देर पहले करीब 14 हाथियों का झुंड वहां से गुजरा था, जिसका  एक दंतैल हाथी पीछे रह गया था जिसने रूपसाय को देख लिया। इसके बाद उसने उस पर हमला कर दिया और उसे सुंड में उठा कर पटक कर  पैरों से उसे दबा कर मार डाला घटना के बाद वह वापस जंगल की ओर भाग  गया।

कुछ देर बाद जब मामले की जानकारी वन विभाग को लगी, तो वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा करा कर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा  दिया। वहीं वन अमला के द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी । 

पुरूंगा क्षेत्र में करीब 14 हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है और बीती रात हाथियों के दल ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया था। हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए धरमजयगढ़ वन मंडल डीएफओ ने ग्रामीणों को अकेले जंगल नहीं जाने की समझाइश दी  है। 
 

Tags:    

Similar News